लोकसभा चुनाव मतगणना के बाद निवर्तमान सांसद सुशील कुमार सिंह ने रविवार को प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि राजनीति में हार जीत तो होते ही रहता है। इसकी चिंता हमे नहीं है। हमे तो बस चिंता है आम जनता की। हम शुरू से आम जनता के बीच रहकर उनके दूख सूख मे साथ निभाएं है। हार होने के बाद भी हम आम जनता के साथ ही रहेंगे। हम आम जनता के अभारी हैं कि हमें लोकसभा क्षेत्र से जीत नहीं मिली लेकिन 3 लाख 84 हजार से अधिक जनता ने मुझे चाहा और अपना मत दिया। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विकास कार्य बेहतर होने के कारण ही तीसरी बार प्रधानमंत्री पद का शपथ लिया और इनकी चर्चा पूरे विश्व में है। पीएम मोदी के कार्यकाल में पूरे देश के लोग खुशहाल हैं। जो विकास कार्य पिछले 40 वर्षो में नहीं हुआ था वह कार्य पिछले 10 सालों में हुआ है। पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि आम जनता ने मुझे दिल से चाहा है और चाहते रहेंगे। इसकी नतीजा यह है कि हमे हर दिन जनता की दर्जनों काॅल आती है और जो भी समस्याएं होती हैं उसे दूर करने का प्रयास करता हूं। मेरे अंदर जो सेवा करने का स्वभाव है उसे कोई दूर नहीं कर सकता। मेरे संसदीय क्षेत्र में जो विकास कार्य हुए हैं वह आज भी झलक रही है। दर्जनों ट्रेनों का ठहराव से लेकर हर गांव में योजनाओं का लाभ दिलाया है। लेकिन विपक्षी ने झूठे वादा कर इस बाद आम जनता को ठगने का काम किया है। कांग्रेस गारंटी फाॅर्म द्वारा प्रत्येक महिला को प्रतिमाह साढ़े आठ हजार रूपये व युवाओं को एक लाख रूपये देने की झूठे वादा कर जनता को ठगकर वोट लेने का काम किया गया। वहीं पीएम पर आरोप लगाया गया कि उनकी इस बार सरकार बनती हैं तो संविधान खतरे में आ जायेगा, दूबारे चुनाव नहीं होगा। इन सभी झूठे पुलिंदा को अपनाकर विपक्षी आम जनता को ठगा। तीसरी बार पीएम बनने के बाद नरेन्द्र मोदी चार गुणा विकास करने वाले हैं, यह वादा नहीं पूरा भरोसा है। निवर्तमान सांसद ने नये सांसद को जीत की शुभकामनाएं दी ओर संसदीय क्षेत्र में विकास की बेहतर उम्मीद जतायी। इस मौके पर जिला महामंत्री संजय गुप्ता, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष सह जिला परिषद उपाध्यक्ष रामेश्वर बैठा, अति पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष बिनोद चन्द्रवंशी, भाजपा नेता सह पूर्व प्रमुख नबीनगर अखिलेश मेहता,देव पूर्व उप प्रमुख मनीष पाठक,जिला मीडिया प्रभारी मितेन्द्र कुमार सिंह,राम विलास सिंह,पंचायत समिति प्रतिनिधि नरेश सिंह समेत अन्य उपस्थित रहे।