EMAA TIMES

बाइक लूटकांड के आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 5 जून को ससुराल जाने के दौरान युवक से अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर लूटा था बाइक

5 जून 2024 को ढिबरा थाना क्षेत्र में ससुराल जा रहे एक बाइक चालक युवक से कुछ अपराधियो ने पिस्टल का भय दिखाकर बाइक लूट लिया था। इस लूटकांड का पुलिस ने भंडाभोड़ करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में ग्राम सिघंना निवासी ठाकुर सिंह के बेटे प्रिंस कुमार, अम्बा थाना के बेला निवासी सुरेन्द्र यादव के बेटे प्रेम कुमार एवं देव थाना के मलहारा गांव निवासी महेन्द्र सिंह के पुत्र टवींकल कुमार शामिल हैं। पुुलिस अधीक्षक स्वपना जी मेश्राम ने बताया कि 5 जून को सलैया थाना क्षेत्र के उद्यम बिगहा गांव निवासी विगल यादव के पुत्र तपेन्द्र कुमार अपने बाइक से ढिबरा थाना के बी मोड़ से होकर अपने ससुराल बनमंझौली जा रहा था। तभी अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर बाइक लूट लिया था। साथ ही मोबाइल फोन छिनकर मारपीट घटना का भी अंजाम दिया था। इस मामले में ढिबरा थाना कांड संख्या 34/24 दर्ज कर कांड के उदभेदन में पुलिस जुट गई थी। एसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन करते हुए पुलिस टीम तकनीक अनुसंधान, वैज्ञानिक पद्धति, गुप्तचरों के सहयोग एवं मोबाइल टावर डम्प की मदद से टीम ने कांड का सफल उदभेदन करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। वहीं लूट हुए हीरो एचएफ डिलक्स मोटरसाइकिल जेएच 03टी 5013 एवं एक रियलमी कंपनी का मोबाइल फोन बरामद किया है। एसपी ने कहा कि जिले में अपराध की घटना को पुलिस बर्दास्त नहीं करेगी। किसी भी कांड के आरोपी पुलिस से बचकर नहीं निकल पायेंगे। इस मौके पर देव थानाध्यक्ष विकास कुमार, ढिबरा थानाध्यक्ष रितेश कुमार, अपर थानाध्यक्ष ढिबरा पवन कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकाीर मौजूद थे।

Share This News

9 thoughts on “बाइक लूटकांड के आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 5 जून को ससुराल जाने के दौरान युवक से अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर लूटा था बाइक”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *