EMAA TIMES

शहर से नाबालिक युवती गायब, झुग्गी में रहने वाले पर भगाने का आरोप

नगर थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप चैक स्थित वार्ड नंबर 2 की एक नाबालिक युवती को गायब होने का मामला सामने आया है। इससे संबंधित एक प्राथमिकी नगर थाना में दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी में महाराणा प्रताप निवासी धर्मेन्द्र डोम की पत्नी दिलजानी देवी ने कहा है कि उनकी 12 वर्षीय पुत्री सुनैना कुमारी पिछले 7 जून से गायब है। सभी लोग घर से कमाने गये थें, जब शाम को लौटे तो देखा कि सुनैना घर पर नहीं हैं। आस-पड़ोस से पता चला कि जसोइया में झुग्गी झोपड़ी लगाकर रहने वाली कुछ महिलाएं स्कार्पियों से सुनैना के दोस्त के साथ बहला फुसलाकर कहीं लेकर चले गये हैं। सुनैना की मां ने नगर थाना पुलिस से गुहार लगाते हुए खोजबीन की मांग की है। दिलजानी देवी ने कहा कि कथरूआ निवासी दुलारी देवी पति देवलगन भुइयां की बेटी निधि कुमारी सुनैना की दोस्त थी। जहां से महिलाओं ने नाबालिक युवती को गायब किया है, वहां से खुश्बू कुमारी के नाम से एक आधार कार्ड मिला है, जो उतर प्रदेश के ग्राम बिसौरा, चंदौली जिला हरीराम दर्ज है। इधर परिजनों ने पुलिस से जल्द इस मामले में जांच पड़ताल कर कार्रवाई की मांग की है।

Share This News