औरंगाबाद से कपिल कुमार।
कोबरा बटालियन द्वारा नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए छापेमारी अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मदनपुर थाना क्षेत्र के पचरुखिया पहाड़ में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन 205 और थाना पुलिस के संयुक्त छापेमारी मंगलवार को की गई। जिसमें पुलिस जवानों को क्षति पहुंचाने के मंसुबे से नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेसर आईईडी बरामद किया गया। प्रेसर आईईडी करीब ढाई किलोग्राम की थी। एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देशन पर नक्सलियों के विरुद्ध सीआरपीएफ कोबरा बटालियन 205 के सहायक कमांडेंट विनीत कुमार के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया। एसडीपीओ सदर 2 अमीत कुमार ने बताया कि नक्सलियों के विरुद्ध चलाए जा रहे छापेमारी अभियान के तहत पचरुखिया पहाड़ में चिन्हित बिन्दु से करीब 850 मीटर दूर दक्षिण एक ढाई किलोग्राम का एक प्रेसर आईईडी बरामद किया गया।जिसे सफल पूर्वक डिफ्यूज मौक़े पर ही कर दिया गया।इस अभियान से नक्सलियों के मनोबल गिरा है और वे लोगों का मंसूबे बेनकाब हुआ है। प्रेसर बम इतना क्षमता वाला था कि ब्लास्ट होने पर पुल बल को काफी क्षति हो सकता था। इसके पूर्व कोबरा व पुलिस जवानों ने सर्च के दौरान आईईडी को बरामद कर लिया गया।जिससे किसी प्रकार की क्षति नहीं हो सका है।