EMAA TIMES

पड़ोसी के घर गई महिला पर गिरा दीवार, दबकर हुई मौत

औरंगाबाद से कपिल कुमार।

जम्होर थाना क्षेत्र के सतुआही गांव में एक पड़ोस के घर गई महिला पर अचानक मिटी का दीवार गिर गया, जिससे दबकर घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव के ही कामता सिंह की 45 वर्षीय पत्नी सुनिता देवी के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि बारिश समाप्त होने के बाद सुनिता अपने पड़ोसी लूटन पासवान के घर किसी काम से गई थी। जैसे ही बाहर निकली कि अचानक मिटी का दिवार महिला पर गिर गया। लोग बचाने का प्रयास करते कि मिटी से पूरी तरह सुनित दब चुकी थी। बारिश होने के वजह से मिटी गिली होने के कारण निकालने में बिलंब हो गया, तब तक महिला की जान जा चुकी थी। इस घटना के बाद दर्जनों लोगों की भीड़ लग गई। पीड़ित परिवार के परिजनों ने आपसी समझौता के बाद मामले को सुलह कराया। पता चला कि मृतका के बेटे अजीत कुमार बाहर थे। घर पर अपने पति कामता सिंह के साथ रहती थी। इस घटना से परिजनों में कोहाराम मच गया। घटना की सूचना पर अन्य रिश्तेदार पहुंचे जिन्हे रोकर हाल बेहाल था। इधर इस घटना की सूचना सिर्फ स्थानीय जनप्रतिनिधियों को दी गई। थाना की सूचना नहीं देने के कारण बिना पोस्टमार्टम कराए शव को परिजनों से अंतिम संस्कार किया। इधर जनप्रतिनिधियों ने आपदा विभाग से मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिलाया है।

Share This News