EMAA TIMES

घर में सोए सर्पदंश से एक किशोर की गई जान

मदनपुर के सलैया थाना क्षेत्र के पिरथु पंचायत के बरेया विगहा में मंगलवार की रात में खटिया पर सो रहे एक किशोर को सांप काटने से इलाज के दौरान मौत हो गई।मृतक की पहचान बरेया विगहा निवासी साकेत भुईयां के 11 वर्षीय पुत्र सूर्य भुईयां के रुप में की गई है। बताया जाता है कि मृतक सूर्य भुईयां मंगलवार की रात अपने घर में सोया हुआ था।तभी खटिया से लटक रहे हाथ में सांप ने डंस लिया।इसके बाद किशोर रोने लगा।उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मदनपुर में लाया गया जहां डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। डाक्टर आयुष्मान ने बताया कि उसकी मृत्यु अस्पताल लाने से पहले ही हो गया था।इसके शव को परिजन बिना पैस्टमार्टम कराए ही ले गए।

Share This News