मदनपुर के सलैया थाना क्षेत्र के पिरथु पंचायत के बरेया विगहा में मंगलवार की रात में खटिया पर सो रहे एक किशोर को सांप काटने से इलाज के दौरान मौत हो गई।मृतक की पहचान बरेया विगहा निवासी साकेत भुईयां के 11 वर्षीय पुत्र सूर्य भुईयां के रुप में की गई है। बताया जाता है कि मृतक सूर्य भुईयां मंगलवार की रात अपने घर में सोया हुआ था।तभी खटिया से लटक रहे हाथ में सांप ने डंस लिया।इसके बाद किशोर रोने लगा।उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मदनपुर में लाया गया जहां डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। डाक्टर आयुष्मान ने बताया कि उसकी मृत्यु अस्पताल लाने से पहले ही हो गया था।इसके शव को परिजन बिना पैस्टमार्टम कराए ही ले गए।