सुरक्षा में तैनात दिखे पुलिस, डीएम, एसपी संभाले रहे मोर्चा
औरंगाबाद से कपिल कुमार
औरंगाबाद जिला मुख्यालय में सोमवार को रामनवमी पर्व को लेकर भव्य रूप से शोभायात्रा निकाली गई। रामनवमी पूजा समिति ब्लॉक कॉलोनी सत्येंद्र नगर एवं ठाकुरबारी शाहपुर पूजा समिति द्वारा गाजे बाजे ढोल नगाड़े डीजे घोड़े के साथ शहर में पारंपरिक शास्त्रों के साथ श्रद्धालु भक्तों ने जय श्री राम के नारों से गुंजयमान किया। शोभायात्रा के दौरान राम लक्ष्मण सीता के वेश में बच्चों ने शोभायात्रा की भव्यता बढ़ाई। वही वीर शिवाजी की भी विशालकाय मूर्ति शोभायात्रा में शामिल रहा। वही घोड़े हाथी के साथ बैंड तासा पार्टी एवं भगवाधारी बच्चियों ने डांडिया का प्रदर्शन किया। वहीं हजारों की संख्या में युवा श्रद्धालुओं ने हिंदुओं का पारंपरिक शास्त्र तलवार, लाठी एवं भाले लेकर प्रदर्शन किया। वहीं एक दूसरे से लाठियां भांजकर अपनी परंपरा को जागृत किया। अपनी सनातनी धार्मिकता के अनुसार श्रद्धालुओं ने झंडों को लेकर तारों के साथ अपनी परंपरा के अनुसार पूजा अर्चना के साथ एक दूसरे पूजा कमेटी के साथ मिलन हुआ। शोभायात्रा को देखने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु भक्त पहुंचे थे। दस हजार से अधिक श्रद्धालु भक्तों ने इस शोभायात्रा में हिस्सा लिया एवं हर हर महादेव जय श्री राम के नारो से भक्तिमय का माहौल कायम किया।
सुरक्षा में दिखी चाक चौबंद व्यवस्था, भारी संख्या में पुलिस बलों कि की गई थी तैनाती
रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान जिला प्रशासन द्वारा भारी संख्या में पुलिस वालों की तैनाती की गई थी। चौक चौराहों के साथ-साथ छोटे-छोटे गलियों के सामने सीआरपीएफ कमांडो के साथ-साथ अन्य कंपनी के पुलिस बल सुरक्षा में तैनात दिखे। नगर थाना से लेकर रमेश चौक तक सड़क के दोनों ओर विभिन्न कंपनियों की फोर्स मोर्चा संभाले दिखे । वहीं जामा मस्जिद के समीप सड़क के दोनों तरफ बैरिकेडिंग की गई थी। ताकि किसी तरह की कोई सुरक्षा में परेशानी ना आए। खुद जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री, एसपी अंबरीश राहुल, एसडीपीओ संजय कुमार पांडे, एसडीओ संतन कुमार सिंह, डीडीसी अभ्येंद्र मोहन सिंह, एडीएम ललित भूषण, नगर थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार सिंह समेत अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।