EMAA TIMES

भारतीय सेवा दल की टीम ने देव छठ मेले में कैंप कर पहुंचाया मदद

चार दिन तक किया सेवा, भीड़ से बच्चो को किया मदद का प्रयास

खोया पाया काउंटर के माध्यम से भूले बिछड़े बच्चो को पहुंचाया परिजन के पास

भारतीय सेवा दल के सदस्यों ने देव छठ मेले के दौरान खोया पाया काउंटर के माध्यम से अपने परिवार से बिछड़े हुए बच्चों को मिलवाया। इस छठ मेले में ऐसे कार्य कर लोगों को मदद पहुचाया। केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य सह नवीनगर प्रखंड अध्यक्ष आनंद मिश्र मनीष ने बताया कि देव पोखरा एवं अन्य मार्गों पर चैत्र छठ मेलें में आये श्रद्धालुओं को इस कार्य के माध्यम से मदद किया। मेला में तैनात अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर बिछड़े हुए बच्चों को उनके परिजनों तक पहुचाने का काम किया। साथ ही भीड़ वाले जगहों पर बच्चों को मदद किया। केंद्रीय कोषाध्यक्ष नंदिता सिंह एवं प्रभारी सचिव शिवम पांडेय ने बताया कि हमारी संस्था के कर्मठ स्वयंसेवकों के सहयोग से छठ पूजा मदद के उदेश्य से कार्य किया गया। मौके पर प्रमुख स्वयंसेवकों के रूप में अजीत सत्यार्थी, राहुल पांडेय, दीपक कुमार, अभिषेक कुमार, राहुल कुमार, सूरज कुमार, मुकेश विश्वकर्मा, बिट्टू कुमार, मोहित कुमार, अंकित कुमार, गौतम कुमार, रोहित कुमार आदि मौजूद रहे।

Share This News