EMAA TIMES

स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को किया गया जागरूक

औरंगाबाद में सोमवार को सीईओ बिहार एवं जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसर स्वीप कार्यक्रम के तहत घर-घर जाकर मतदाताओं को जागरूक किया गया। देव ब्लॉक में जीविका दीदी एवं आंगनवाड़ी सेविकाओं द्वारा बूथ संख्या 270, 330 के अंतर्गत “घर-घर जाकर मतदाताओं से मिलकर वोट डालने की अपील की गई। वहीं सीएचसी रफीगंज- बीएचएम नेहा सिन्हा, बीसीएम सनी कुमार व एएनएम सविता, सुनीता एएनएम, अर्चना, अमृता, शोभा, अतिका एएनएम, शकुंतला एएनएम, प्रियंका एएनएम, अनिता, नीतू एएनएम द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए व अपना वोट जरूर डालने के लिए जागरूक की गई। इधर कुटुंबा के झरहा में आंगनवाड़ी केंद्र कोड-37 में मतदाताओं को जागरूक किया गया।

Share This News