कल सुबह डीएम हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना। एक-एक मतदान के लिए करेंगे जागरूक
लोकसभा चुनाव में सभी वर्गों की शत प्रतिशत सहभागिता एवं मतदान का प्रतिशत में वृद्धि करने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को डीएम श्रीकांत शास्त्री के निदेशानुसार लोकसभा निर्वाचन के सफल आयोजन हेतु गठित स्वीप कोषांग के तत्वाधान में विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रम का आयोजन किया गया।आज रन फॉर वोट का होगा आयोजनआज यानी मंगलवार को समाहरणालय से रन फॉर वोट के लिए रैली निकाली जायेगी। डीमए श्रीकांत शास्त्री हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस मौके पर कई स्कूल व कॉलेज के छात्र-छात्राएं सम्मलित हेांगे और शहर में जागरूकता रैली के माध्यम से दौड़ लगायेंगे और अपना मताधिकार प्रयोग करने व अधिक से अधिक संख्या में वोट देने का अपील करेंगे। स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी तथा निर्वाचन के वरीय पदाधिकारी श्वेता प्रियदर्शी ने बताया कि इस कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के अलावे जिला स्तरीय तथा अनुमंडल स्तरीय सभी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। जागरूकता रैली के माध्यम से बच्चे मतदान करने दौड़ लगाकर प्रचार प्रसार करेंगे। नोडल पदाधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।