ऑटो जब्त, कारोबारी गिरफ्तार
देव थाना की पुलिस ने सोमवार को एक ऑटो के ऊपरी भाग में छत पर तहखाना बनाकर ले जाया जा रहा अवैध शराब को पुलिस ने जब्त किया है। वहीं मौके से एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार देव थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक ऑटो से लादकर भारी मात्रा में शराब ले जाया जा रहा है। पुलिस ने जब ऑटो का पीछा कर तलाशी ली तो इसमें रखा 180 एमएल का 530 बोतल यानी कुल 95.4 लीटर झारखंड निर्मित देशी टनाका शराब जब्त किया गया। वहीं कारोबारी के रूप में ऑटो चालक को भी गिरफ्तार किया गया। कारोबारी का पहचान देव थाना के नईभूम गांव निवासी रामकेवल रिकियासन के बेटे मंतोष कुमार के रूप में की गई। टेंपू के ऊपर भाग में नए तरीके से शराब ढोने के लिए तहखाना बनाया गया था। जिसे देख पुलिस चौक गई।