दाउदनगर थाना की पुलिस ने शराब मामले में एक फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सोमवार को की है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान थाना क्षेत्र के पुरानी शहर निवासी स्व झलकदेव पासवान के पुत्र मुकेश कुमार रंजन है। इनके उपर शराब अधिनियम का मामला दर्ज था और वे फरार चल रहे थें। थानाध्यक्ष ने बताया कि अभियुक्त के उपर बिहार मद्य निषेद एवं उत्पाद अधिनियम के मामले में नामजद थे और ये पुलिस की डर से फरार चल रहे थे। पुलिस को सूचना मिली वह घर पर आया है,तभी पुलिस ने उसे धर दबोचा।