EMAA TIMES

डॉ प्रकाश चंद्रा को पुनः राजद में आ जाना चाहिए, अन्य पार्टी में नही मिल रही तरजीह: राघवेंद्र प्रताप

दाउदनगर के सबसे प्रख्यात समाजसेवी डॉ प्रकाश चंद्रा की एक केस के सिलसिले में अलग-अलग बयान बाजी होने लगी है। मामला जो भी हो पुलिस जांच कर कार्रवाई करेगी। लेकिन कुछ लोग इनके पक्ष विपक्ष में जुटे हैं, जिसे मैं निंदा करता हूं। ये बातें राजद के कोषाध्यक्ष सह पूर्व अध्यक्ष जिला परिषद ने सोमवार को एक प्रेस बयान जारी कर कहा है कि औरंगाबाद के बहुत ही कुशल समाजसेवी जिन्होंने कोरोना काल में या किसी भी दुर्घटना में बढ़ चढ़कर लोगो के मदद करते हैं। मदद करने वाले समाजसेवी डॉक्टर प्रकाश चंद्रा को पुनः अपने पुराने घर राष्ट्रीय जनता दल में आने का निमंत्रण दे रहा हूं। पूर्व में राजद के प्रवक्ता एवं अन्य साथियों ने उनकी सराहना की जो अच्छी बात है। फिलहाल जिस दल में है वहां ईनके लायक तरजीह नहीं मिल पा रहा है। जहां तक केस की बात है तो वह जांच का विषय है। पुलिस जांच कर कार्रवाई करेगी। परंतु मैं पुनः आशा और विश्वास करता हूं कि डॉक्टर प्रकाश चंद्रा अपने पुराने पार्टी राष्ट्रीय जनता दल में लौट आए, ताकि वह सुकून से पार्टी चला सकें। उनके चाहने वाले भी राष्ट्रीय जनता दल के काफी लोग हैं। घटना जो भी घाटी उसमें दोषी कौन है या निर्दोष कौन है या पुलिस जांच कर बताएगी। हम आग्रह करते हैं कि उनके चाहने वाले काफी लोग है वे राजद में आ जाए।

Share This News