EMAA TIMES

आपसी विवाद में भाई ने भाई के साथ की मारपीट, दो घायल

नगर थाना क्षेत्र के यमुना नगर मुहल्ले में रविवार को आपसी विवाद को लेकर अपने दो सहोदर भाई के बीच हुई मारपीट की घटना में दो लोग घायल हो गये। घायलों में कामता प्रसाद एवं इनकी मां आनंदी देवी शामिल हैं। अपने बेटे कामता प्रसाद को सदर अस्पताल में इलाज कराने पहुंची मां आनंदी देवी ने बताया कि कामता हसपुरा बाजार स्थित माकान पर रहता है। यमुना नगर में दूसरे बेटे राजेश प्रसाद रहते हैं। कामता रविवार को यमुना नगर स्थित भाई के मकान पर आया था। किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और दोनो भाई एक दूसरे पर मारपीट पर उतारू हो गये। बीच बचाव करने आयी मां आनंदी देवी को भी गंभीर चोट लगी। जिससे वे भी घायल हो गये। पड़ोस के लोगों ने दोनो को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया। जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने बताया कि कामता के माथे में गंभीर चोटें लगी है, जबकि आनंदी देवी की फेस पर अंदरूनी चोटे लगी है, जिससे मुंह से ब्लड आ गया है। दोनो को इलाज किया गया। इधर घायल मां ने बताया कि घटना की सूचना नगर थाना को दे दी है।

Share This News