EMAA TIMES

ओवरलोडिंग मामले में पौथु व बारूण थाना की पुलिस ने बालु लदे जब्त की ट्रैक्टर

अवैध खनन के विरूद्ध चलाये जा रहे छापेमारी अभियान के दौरान पौथु व बारूण थाना की पुलिस ने एक-एक ट्रैक्टर जब्त की है। पौथु थानाध्यक्ष आकाश राज ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली के एक अवैध तरीके से बालू ओवरलोड कर कही जा रहा है। थाना क्षेत्र के धनाही रोड में जब पुलिस ने ट्रैक्टर की कागजात की जांच की तो बिना कागजात के अवैध रूप से बालू लोड कर ले जाया जा रहा था। जिसे पुलिस ने ट्रैक्टर को जप्त कर लिया। इधर बारुण थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के देवी घाट से अवैध बालू लगे एक ट्रैक्टर को जप्त किया है। थाना अध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि अवैध खनन परिवहन तथा ओवरलोडिंग के विरुद्ध पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर एक अवैध तरीके से बालू लदे ट्रैक्टर को जप्त किया गया।

Share This News