EMAA TIMES

सदर अस्पताल में सास का इलाज कराने पहुंचे दामाद का बाइक चोरी, सीसीटीवी में कैद हुआ चोर का तस्वीर

शनिवार की दोपहर अपने सास व सरहज का नये स्पेंडर प्लस बाइक से सदर अस्पताल में इलाज करवाने पहुंचा दामाद का बाइक चोरो ने चूरा ली। करीब एक से डेढ़ घंटे बाद जब इलाज करवाकर अपने बाइक के पास जब दामाद डब्लू प्रजापति पहुंचे तो देखा कि बाइक गायब है। इधर-उधर भी ढूंढा लेकिन बाइक का कहीं कोई अता-पता नहीं चला। डब्लू प्रजापति का गांव माली थाना क्षेत्र के गम्हरिया है, लेकिन वर्तमान में वह अपने ससुराल बिराटपुर मुहल्ले के चौधरी नगर में रहता है। डब्लू की सास शकंुतला देवी एवं सरहज रिंकू कुमारी को इलाज कराने लगभग दस बजे सदर अस्पताल अपने स्पलेंडर प्लस बाइक बीआर 26 ए 5434 से आया था। बाइक अस्पताल के मेडिकल स्टोर के बगल में खड़ा कर इलाज कराने चला गया। इलाज के बाद बाइक चोरी होने की खबर सुनते ही अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी व मरीजों के परिजनों में हडकंप मच गया। सभी बाइक चोरी घटना की निंदा करते रहें। कहा कि इतना सुरक्षा के बावजूद भी चोर सदर अस्पताल में अंदर से बाइक चोरी हो जा रहा है। इधर घटना की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य प्रबंधक हेमंत राजन ने सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर चोर की पहचान में जुट गये। घंटे बारी-बारी से फुटेज चेक किया गया, लेकिन चोर तो बाइक लेकर जाते दिख रहा है, लेकिन काला रंग के कपड़े के साथ-साथ काला गमछा से मुंह बांधने के कारण चोर की पहचान करना मुश्किल साबित हो रहा है। वैसे डब्लू प्रजापति नगर थाना में बाइक चोरी घटना से संबंधित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग करने की बात कही।

Share This News