नगर थाना की पुलिस ने गश्ती के दौरान शुक्रवार की रात लगभग बाहर बजे चोरी के फिराक में घूम रहे दो नाबलिक चोर को पुलिस ने पकड़ा है। नगर थानाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार ने बताया कि चोरी घटना पर कंट्रोल करने के लिए हर दिन पुलिस रात्रि गश्ती की जा रही है। प्रत्येक मुहल्लों में हर दो तीन घंटों पर पुलिस घूम रही है। शुक्रवार की रात बाइपास एरिया से रात लगभग 12 बजे से बाद दो नाबलिक मुंह बांधकर घूम रहे थे। पुलिस को देखकर भागने लगे तभी ने पुलिस ने दोनो को धर दबोचा। पूछताछ में नाबालिक चोरो ने बताया कि वह किसी सामान लाने के लिए दोस्त के रूम पर गया था। दोनो चोर इससे पहले भी चोरी घटना का अंजाम दे चुके हैं। हाल ही में कर्मा रोड से एक 14 केजी का सिलेंडर चोरी कर शहर के हीे एक दुकानदार को कम दाम में बेच दिया था। कई चोरी घटना को चोरो ने कबूल किया है। पकड़ाया चोर के माता-पिता समेत सभी परिवार बोकारो में रहते हैं, लेकिन वह अपने माता पिता के बिना बताये अकेले ट्रेन से औरंगाबाद पहुंच चुका था और चोरी घटना का अंजाम देने के फिराक में पुलिस के हाथ दबोचा गया।