खुदवां थाना क्षेत्र के मेघपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई दो पक्षो में मारपीट की घटना में एक महिला समेत कई लोग घायल हो गये। घायलों का इलाज ओबरा स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। घायल महिला की पहचान गांव के प्रमोद ठाकुर के 40 वर्षीय पत्नी शोभा देवी के रूप में की गई। स्थानीय लोगों ने महिला को इलाज इलाज के लिए ओबरा स्वास्थ्य केन्द्र ले गये, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। महिला के पति प्रमोद ठाकुर ने बताया कि मेरे छोटे भाई की पत्नी के साथ किसी बात को लेकर नोकझोंक हुई । इसी दौरान छोटे भाई के साला धनेश ठाकुर, दिलीप ठाकुर एवं प्रभू ठाकुर ने मारपीट कर जख्मी कर दिया। लोहे के रॉड से सिर पर वार किया गया, जिससे माथे में गंभीर जख्मी का निशान बन गया। घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी गई है।