शनिवार की दोपहर बारुण थाना क्षेत्र के टेंगरा नहर पुलिस के समीप चलते ऑटो से एक युवक गिरकर जख्मी हो गया। जख्मी युवक का पहचान रोहतास के मोहनगंज गांव निवासी 22 वर्षीय अजय कुमार के रूप में किया गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र बारुण ले गये, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज कर दिया। घायल युवक ने बताया कि किसी कार्य से सासाराम गए थे। एक ऑटो पर सवार होकर वापस घर लौट रहा था। जैसे ही पुल के पहुंचका कि एक बाइक सवार अचानक से टेंपो के सामने आ गया। बाइक को बचाने के दौरान ऑटो चालक ने अनियंत्रित हो गया और ऑटो पर बैठा युवक अचानक गिर गया, जिससे गंभीर रूप से जख्मी हो गया।