नगर थाना क्षेत्र के फारम एरिया के समीप शनिवार को एक पिकअप व बाइक के बीच हुई टक्कर में बाइक पर सवार दो युवक घायल हो गए। घायलों की पहचान मदनपुर थाना क्षेत्र के वार गांव निवासी उदय पासवान के 19 वर्षीय पुत्र अमित कुमार एवं 18 वर्षीय अमरेश कुमार के रूप मे की गई। घायलों को किसी तरह लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया। जहां ड्यूटी पर कार्यरत चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। घायलों के परिजनों ने बताया कि दोनों सामाना की खरीदारी करने बाइक पर सवार होकर औरंगाबाद शहर आए थे। वापस लौटने के क्रम में जैसे ही फारम के समीप पहुंचे कि पीछे से तेज रफ्तार में आ रही पिकअप वाहन ने टक्कर मार दिया। जिससे बाइक दुर्घनाग्रस्त हो गया और दोनो युवक जख्मी हो गये।