EMAA TIMES

छह दिवसीय शिक्षकों प्रशिक्षण सम्पन्न

औरंगाबाद से कपिल कुमार

जिले के दाउदनगर एवं बारुण प्रखंड के लगभग 240 शिक्षकों का 06 दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण शनिवार को सम्पन्न हो गया। यह प्रशिक्षण अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय गया में पिछले 20 मई आयोजित था। इस 6 दिवसीय प्रशिक्षण में मिले सुझाव प्रशिक्षण को शिक्षक अपने विद्यालय में बच्चों के बीच साझा करेंगे। साथ ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को मूर्त रूप देने का प्रयास करेंगे। प्रशिक्षण में दाउदनगर एवं बारुण प्रखंड से 262 शिक्षको के प्रशिक्षण के लिए शिक्षा विभाग द्वारा पत्र दिया गया था। सफलतापूर्वक प्रशिक्षण क्रियान्वित कराने में प्राचार्या डॉ गीता पांडेय, प्रशिक्षण सह प्रभारी राजकुमार,प्रशिक्षण प्रभारी मृत्युंजय कुमार,वरीय व्याख्याता नीतू सिंह,आईसीटी प्रभारी श्रवण कुमार की सराहनीय भूमिका रही। प्रशिक्षण में शिक्षकों को अधिगम,कला अधिगम,बाल मनोविज्ञान शिक्षा का व्यावहारिक स्वरूप सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए शिक्षकों को विशिष्ट प्रशिक्षण देने का प्रयास किया। अंत में सभी को प्रमाण पत्र दिया गया । मौके पर शिक्षक सतीश कुमार पांडेय, शुभम कुमार, सुरेश कुमार गुप्ता,संतोष कुमार सिंह, राकेश कुमार,रविशंकर सिंह,संतु कुमार,सुजीत कुमार,राजेश कुमार सिंह पप्पू,संजीव सरफराज आलम,संजय कुमार रामजी सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

Share This News