EMAA TIMES

निशुल्क शिक्षण संस्थान से तैयारी कर किसान के बेटे सुजीत व बेटी दिव्या बनी दारोगा

औरंगाबाद से कपिल कुमार

औरंगाबाद शहर के शाहपुर शहीद नगर में निशुल्क रूप से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाला संस्थान हर्ष क्वीज सेंटर के दो विद्यार्थयों ने दारोगा बनकर परचम लगाया है। दोनो काफी गरीब परिवार से आते हैं, लेकिन मेहनत व दृढ़ इच्छाशक्ति के बल पर दोनों ने दारोगा परीक्षा पास कर फाइनल रूप से चयनित हुए है। दारोगा की फाइनल चयन पर संस्था में बुधवार को एक कार्यक्रम आयोजित कर दोनों को मिठाई खिलाकर व बुके देकर बेहतरीन कार्य के लिए प्रोत्साहित किया। संस्थान के डायरेक्टर संकेत कुमार ने बताया कि दोनो काफी मेहनती थे। हमेशा टेस्ट में टॉप पर आते थे। आज अपनी कड़ी लग्न व मेहनत के बल पर दोनो ने दारोगा बनकर संस्था व जिले का नाम रोशन किया है। अन्य छात्र-छात्राओं को ऐसे ही मेहनत करने की जरूरत है, तभी वे अपनी मंजील को एक दिन पाएंगे। संस्थान के अन्य सहयोगियों ने भी दोनों को शॉल बुके देकर सम्मानित किया। कहा कि अाप दाेनों जहां भी डयूटी पर जाएंगे ईमानदारी से कार्य करते हुए अपने जिले का नाम उंचा करेंगे। इधर दारोगा पद पर चयनित सुजीत कुमार व दिव्या कुमारी ने बताया कि काफी मेहनत के बाद आज सफलता मिली है। अगर जो भी बच्चे लग्न व लक्ष्य को प्राप्त करने के उदेश्य से पढ़ाई करते हैं उन्हें एक दिन जरूर सफलता मिलती है। अब तक इस निशुल्क संस्थान से पढ़कर दर्जनों गरीब घर के छात्र-छात्राएं अपने मंजील को पाये हैं। जिससे उनके घर का आर्थिक स्थिति ठीक हुआ है। इस मौके पर मनीष कुमार, आशुतोष, चंदन, सागर, संजीत, अनुज राकेश नीतीश समेत अन्य उपस्थित थे।

Share This News