EMAA TIMES

उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हुआ चार दिवसीय छठ महापर्व, समाजसेवियों ने शरबत पानी व जूस का किया व्यवस्था

देव में आस्था का उमड़ा जनसैलाब, कई राज्यों से पहुंचे थे श्रद्धालु

औरंगाबाद लोक आस्था का महान छठ पर्व सोमवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हो गया। इस चार दिवसीय अनुष्ठान को लेकर श्रद्धालुओ में काफी उत्साह था। पूरी पवित्रता के साथ इस महान छठ पर्व को किया जाता है। सोमवार की अहले सुबह उगते हुए भगवान सूर्य को लाखों श्रद्धालुओं ने अर्घ्य दिया। इस चैती छठ मेला देव में लगभग 5 से 6 लाख श्रद्धालु छठ व्रत करने पहुंचे थे। जिला प्रशासन की कड़ी निगरानी में शांतिपूर्ण तरीके से महापर्व संपन्न हो गया। लोक आस्था का केंद्र भगवान भास्कर की नगरी देव के अलावा दोमुहान सूर्य मंदिर, सुंदरगंज, देवकुंड, अंबा, मदनपुर, नबीनगर, दाउदनगर, रफीगंज समेत अन्य जगहों पर श्रद्धालुओं ने छठ व्रत किया। औरंगाबाद शहर के सूर्य मंदिर आद्री नदी तट पर हजारों छठवती व्रत करने पहुंचे। स्थानीय प्रशासन की ओर से सभी जगह सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम दिखा। पुलिस जवानों के साथ-साथ महिला पुलिस तथा दंडाधिकारी भी अपनी कमान संभाले दिखे। समाजसेवियों ने छठ भारतीयों को शरबत पानी व जूस पिलाकर किया पुण्य का काम कई समाजसेवियों ने छठ व्रत करने पहुंचे छठ घाटों पर स्टॉल लगाकर निशुल्क जलपान शरबत नींबू पानी जूस व चाय पिलाकर पुण्य का काम किया। कई समाजसेवियों ने पिछले कई सालों से ऐसे समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। देव में कई समाजसेवियों ने महिला श्रद्धालुओं के बीच साड़ी वितरण किया। वहीं सुरक्षा में तैनात पुलिस जवानों स्काउट गाइड बाय एनसीसी के छात्रों को पानी बोतल वितरण कर समाज सेवा किया।

Share This News