EMAA TIMES

औरंगाबाद में हेलीकॉप्टर से पहुंचे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, चुनावी सभा को किया संबोधित

औरंगाबाद शहर के बाईपास से सटे रतनुआ मैदान में आज यानि सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का आगमन हुआ। एनडीए के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि वंशवाद की राजनीति से लोग दूर रहे। योगी आदित्यनाथ की भाषण सुनने के लिए लाखों की संख्या में पहुंचे कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देखने व भाषण सुनने के लिए काफी दूर-दूर से लोग पहुंचे थे। लाखों की संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई। सभी ने मुख्यमंत्री की गर्म जोशी भाषण से वहावही किया। जब-जब इनके द्वारा आस्था व कानून की बातें कही जा रही थी तब तक तालिया की गड़गड़ाहट से पूरा सभा स्थल गूंज उठ रहा था। जय योगी, जय मोदी, जय श्री राम, वंदे मातरम की नारों से पूरा सभा स्थल गूंज रहा था। योगी आदित्यनाथ को देखने के लिए कार्यकर्ता व आम जनता इस चिलचिलाती धूप में भी डटे रहें। वैसे इस गर्मी का तापमान देखते हुए बड़े-बड़े पंडाल का भी निर्माण किया गया था महिला पुरुष के लिए अलग गैलरी बनाया गया था जिसमें हजारों हजार की संख्या में लोग शांतिपूर्ण तरीके से योगी आदित्यनाथ जी का भाषण सुन रहे थे।

Share This News