अवैध खनन व ओवरलोडिंग के खिलाफ विभिन्न थाना पुलिस द्वारा चलाये गये छापेमारी अभियान में खुदवां व गोह थाना की पुलिस ने कुल ट्रैक्टर जब्त किया है। खुदवां थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के अब्दुलपुर गांव में पुनपुन नदी से अवैध बालू की निकासी की जा रही है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए मौके पर पुलिस ने पहुंचकर घेराबंदी कर छापेमारी की तो चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया। इसके बाद कार्रवाई करते हुए फोर्स कंपनी के ट्रैक्टर को किया गया। इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। वहीं गोह थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के नगाईन मोड़ के समीप से अवैध बालू लदा तीन ट्रैक्टर जब्त किया है। साथ ही दो चालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि अवैध बालू खनन की गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई। नगाईन मोड़ से तीन अवैध बालू लदा सोनालिका ट्रैक्टर जब्त किया गया। साथ ही दो ट्रैक्टर चालक को भी हिरासत में लग गई है। जबकि एक चालक भागने में सफल रहा। गिरफ्तार चालक की पहचान नवादा गांव निवासी लालदेव पंडित के पुत्र श्रीकांत कुमार व दाउदनगर थाना क्षेत्र के नोनार दोना गांव निवासी राजकुमार के रूप में की गई है। पुलिस द्वारा जब्त सभी ट्रैक्टर के चालक व मालिक के विरुद्ध अवैध खनन के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।