EMAA TIMES

संतान द्वेष में कलयुगी चाची ने तीन साल के भतीजे को जहर देकर ले ली जान, पुलिस कर रही जांच

औरंगाबाद जिले में एक कलयुगी चाची ने अपने ही तीन वर्षीय भतीजे को जहर देकर मार डाली। घटना गोह थाना क्षेत्र के पिपरा गांव की है। मृतक की पहचान गांव के विनोद यादव के तीन वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के दादा सत्येन्द्र यादव ने बताया कि प्रिंस मेरे बेटे का इकलौता पुत्र था। सत्येन्द्र यादव ने बताया कि मेरे दो बेटे बड़े प्रमोद यादव व छोटे विनोद यादव है। बड़े बेटे प्रमोद व बहु रेणु देवी की तीन बेटियां हैं, जबकि छोटे बेटे व बहु किरण देवी का इकलौता बेटा प्रिंस है। बड़ी बहु छोटे बेटे के पुत्र प्रिंस को इकलौता बेटा होने के कारण गलत नजरिये से देखता था। बार-बार तीन बेटियां होने से वह परेशान रहती थी। मृतक के दादा सत्येन्द्र यादव ने बड़ी बहु रेणु पर आरोप लगाते हुए कहा कि शनिवार की शाम प्रिंस को बहला फुसलाकर अपने दलान तरफ ले गई और पानी में जहर मिलाकर पीला दी। जहर पीने के बाद प्रिंस उल्टी करते हुए रोते हुए घर आया तो वह अपने दादी महेश्वरी देवी से बताया कि उसके चाची ने जहर पीला दी है। इसके बाद प्रिंस के पिता ने इलाज के लिए अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। जिससे प्रिंस की रास्ते में मौत हो गई।

Share This News