EMAA TIMES

भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह ने देव सूर्यमंदिर में किया दर्शन पूजन,चहेते लोगों की उमड़ी भीड़, अनुग्रह बाबू के घर आकर पूर्वजो से लिया आशिर्वाद

कपिल कुमार औरंगाबाद

भोजपुरी जगत से सीने अभिनेता पावर स्टार पवन सिंह रविवार को औरंगाबाद पहुंचे। प्रख्यात भगवान भास्कर की नगरी देव में सबसे पहले भगवान सूर्य को अराधना किया। घंटो देर तक सूर्य मंदिर परिसर के गर्भगृह से लेकर अन्य देवी-देवताओं की पूजा अर्चना की। पंडितों ने मंत्रोच्चारण के साथ विधि विधान से पूजा अर्चना कराया। इस दौरान पवन सिंह ने जिलेवासियों के लिए सुख समृद्धि की कामना की। कहा कि जिस तरह से मेरे चाहने वाले लाखों फैन है उन्हें सही सलामत रखें और मेरे उपर आशिर्वाद बनाये रखें। इस दौरान इनके फैन व चहेते लोगों की भारी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए देव थानाध्यक्ष समेत भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था कायम की। जैसे ही पावर स्टार पवन सिंह सूर्य मंदिर परिसर से बाहर आयें कि चारो तरफ से लोग घेर लिये। इस दौरान सबसे ज्यादा व्यवस्तता लोग अपने-अपने मोबाइलों में फोटो खिचवाने व सेल्फी लेने को उत्सुक दिखे। पवन सिंह ने अपने गाड़ी के उपरे हिस्से से सभी लोगों को प्रणाम किया। दर्शकों ने भी पवन सिंह को खुब दुलार प्यार दिया। अनुग्रह बाबू के घर पर पहुंचकर पूर्वजो का किया नमन, लिया आशिर्वाददेव सूर्य मंदिर में दर्शन पूजन करने के बाद भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह अनुग्रह नारायण सिंह के गांव पोइवां पहुंचे। यहां बड़का बाबु कौशलेन्द्र प्रताप नारायण सिंह व छोटे बाबु राघवेन्द्र प्रताप नारायण से मिले और उनसे भी आशिर्वाद लिया। बड़का बाबु के घर में स्थापित पूर्वजों की प्रतिमाओं पर नमन किया। पूर्वजों की इतिहास से जुड़ी शब्दांशों को जानने का प्रयास किया। इस दौरान बड़का बाबू के बेटे अभिनेश कुमार उर्फ बुलबुल सिंह ने पूर्वजों की हवेलियां दिखायें और उनसे जुड़ी इतिहास की बातें की। इसके बाद बुलबुल सिंह के आवास पर ही भोजन पात्र हुआ। यहां भी सैकड़ों की संख्या में पवन ंिसह के चाहने वाले फैन पहुंचे और उनसे मिलने का प्रयास किया। पवन सिंह ने सभी से बारी-बारी मिले और लोगों के साथ सेल्फियां का आनंद लिया। पवन सिंह ने कहा कि यहां आकर मुझे काफी अच्छा लगा। फैन भी मुझे काफी पसंद किये, जिसके लिए हम हमेशा उनके दिलों में रहेंगे।

Share This News