EMAA TIMES

श्री सीमेंट में कामगार मजदूरों ने मनाया धूमधाम से मजदूर दिवस, मजदूरों के बलबूते चलता है कंपनी

श्री सीमेंट लिमिटेड में बुधवार को मजदूर दिवस पर कामगार मजदूरों ने धूम मचाया। सभी कामगार साथियों का मान सम्मान के साथ प्रत्येक वर्ष 1 मई को मजदूर दिवस के रूप में मनाया जाता है Iयह दिवस मजदूर/ कामगार साथियों के लिए समर्पित है -जो राष्ट्रीय उत्पादकता में अपना महत्वपूर्ण किरदार निभाते हैंI प्रत्येक वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी श्री सीमेंट लिमिटेड परिसर में मजदूर दिवस को बड़ी धूमधाम से मनाया गयाI श्री सीमेंट लिमिटेड के प्लांट एचआर हेड श्री आलोक मरोलिया ने बताया कि हमने हमेशा ही धनबल से अधिक महत्व श्रम बल को दिया है और यह एक बहुत बड़ा कारण है की श्री सीमेंट लिमिटेड तेज गति से आगे की ओर बढ़ रही है और बहुत जल्दी ही इसका उत्पादन 100 मिलियन टन पहुंच जाएगा I हमने कभी भी अपने स्टाफ और मजदूरों के बीच में कोई भेदभाव नहीं रखाI हमेशा अपने मजदूर साथियों को अपने दिल के करीब और अपने परिवार का एक हिस्सा मानाI क्योंकि कामगार बंधु- पूर्ण ईमानदारी/ वफादारी/ निष्ठा/ कर्तव्य परायणता/ मेहनत और लगन से हमारे साथ हाथ से हाथ मिला कर उत्पादकता में महत्वपूर्ण योगदान देता है, इसलिए हमने विचार किया कि आज के दिन श्री सीमेंट लिमिटेड फैक्ट्री परिसर में आने वाले प्रत्येक कामगार बंधु का दिल से ऐसा स्वागत किया जाए की जो उसके दिल को छू जाए और उसे गर्व हो कि वह ऐसी फैक्ट्री में काम कर रहा है जहां उसका प्रबंधक मंडल दिल से उसे चाहता है और हर समय उसके साथ खड़ा रहता हैI इसी सोच के साथ हमने प्रातः 6:00 बजे से आने वाले ए शिफ्ट से लगातार जो भी कामगार बंधु प्लांट में प्रवेश कर रहा था, उसका तिलक लगाकर आदर सहित आरती करके और प्लांट एचआर हेड ने खुद मीठा मुंह करवा कर/ तंदुरुस्ती और स्फूर्ति के लिए जूस पिलाकर/ अपने गले लगा कर स्वागत किया और उनके योगदान के लिए दिल से आभार जतायाI इस अवसर पर प्रत्येक कामगार के चेहरे पर गर्व और खुशी स्पष्ट दिखाई दे रही थी और जब वह म्यूजिक के धुन पर मस्त होकर नृत्य कर रहा था तो यह क्षण सभी को आनंदित/ प्रफुल्लित और मंत्र मुग्ध कर रहा था और बहुत पहले महान अभिनेता दिलीप कुमार की फिल्म- पैगाम का गाना याद दिला रहा था “इंसान से हो इंसान का भाईचारा यही पैगाम हमारा”. श्री सीमेंट लिमिटेड फैक्ट्री जहां एक और अपने आसपास के रहने वाले निवासियों का समाज उपयोगी कार्यों के द्वारा प्रत्येक पल मदद करने का प्रयास करती रहती है ,वही अपने श्रमिक साथियों का भी दिल से अपना परिवार मानकर आदर करती है I कार्यक्रम के अवसर पर श्रमिक गण -मनोज/ नितिन/ भूपेंद्र /सचिन/ कैलाश चंद्र /अरुण/ नीरज गर्ग आदि उपस्थित थेI

Share This News