गुप्त सूचना के आधार पर बंदेया थाना की पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक अवैध तरीके से घर में रखे गये राईफल जब्त किया है। यह कार्रवाई चुनाव के मदेनजर एसपी के निर्देश पर किया गया। गुरूवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बंदेया थाना क्षेत्र के झिकटिया गांव निवासी राज बल्लभ बिंद के घर में अवैध रूप से राइफल रखा हुआ है। पुलिस ने सूचना के आधार पर गांव पुहंचकर घर को चारो तरफ से घेराबंदी करते हुए जब घर की तलाशी ली तो एक हथियार बरामद करते हुए जब्त किया गया। इससे आस पास के लोगों में काफी डर हुआ। पुलिस की यह अभियान घंटो चली। हालांकि पुलिस की भनक लगते ही घर मालिक राज बल्लभ बिंद भागने में सफल रहा। इधर एसपी स्वपना जी मेश्राम ने बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए लगतार अवैध करोबार से जुड़े लोगों पर नजर रखी जा रही है, साथ ही लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। सभी थाना की पुलिस लगतार गश्त पर हैं और पूरे इलाके को अपने अलर्ट पर रखे हैं। जहां भी किसी तरह की कोई सूचना मिल रही है, पुलिस कार्रवाई कर रही है। उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था में किसी तरह की कोई बाधा उत्पन्न न हो इस पर पुलिस लगातार फोकस कर रही है। इस छापेमारी अभियान के दौरान एक देशी राइफल बरामद किया गया है।