त्रिस्तरीय बैठक में जुटे जिप सदस्य समेत मुखिया, वार्ड Aurangabad Kapil Kumar लोकसभा चुनाव की सरगर्मी धीरे-धीरे तेज होता जा रहा है। रविवार को शहर के बंधन रिसॉर्ट में भाजपा का त्रिस्तरीय बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता एमएलसी दिलीप कुमार सिंह ने की, जबकि मंच का संचालन राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने की। इस मौके पर जिले के तमाम पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधि शामिल हुए। जिला पार्षद समेत मुखिया, वार्ड सदस्य, पंच-सरपंच भी मौजूद रहें। इस बैठक काे संबोिधत करते हुए भाजपा नेताओं ने कहा कि 19 अप्रैल को लोकतंत्र का महापर्व है। आपसभी अपने-अपने मन से ईमानदारी पूर्वक विकास कार्य करने वाले प्रत्याशी को वोट करेंगे। वक्ताओं ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान आप सब वैसे प्रत्याशी को वोट करेंगे जो देश के विकास में एक-एक कार्य कर रहा हो। एक तरफ देश के लिए राष्ट्र निर्माण की भूमिका में कार्य हो रहा है तो दूसरे तरफ सिर्फ परिवारवाद हो रहा है। अब आप सभी को चुनना है कि किसे चुने एक-एक जनता का कल्याण हो। एनडीए से भाजपा समर्थित उम्मीदवार सुशील कुमार सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री गरीबों के लिए अनेकों योजनाएं चला रहे हैं। कोरोना काल में हर गरीबों को ध्यान में रखा। गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों को राशन देकर पोषित किया। पूरा देश भाजपा की लहर में है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल से सभी अवगत है। बस देशवासियों का एक ही चेहरा दिखता है वह हैं नरेन्द्र मोदी। जिस तरह से भाजपा अपनी मजबूति के साथ खड़ा है उससे पहले ही अनुमान लग चुका है िक पूर्ण बहुमत से जीत होगा। सांसद ने डीजीटल इंडिया के साथ, गरीब, महिला, युवा, किसान की भी कल्याण की है। इस मौके पर जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह, प्रदेश कार्य समिति सदस्य कामेश्वर सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष इंद्रदेव यादव समेत िजला पार्षद, मुखिया, वार्ड सदस्य एवं पंच-सरपंच शामिल रहें।